किसी की कामयाबी देखकर
कभी बहके नहीं
इसलिये अपनी राह खुद चुनी
उस पर अकेला तो हो ही जाना था
अब अपनी तन्हाई में भी
अपने साथ खुद ही होता हूं।
भीड़ तो भ्रम में
चाहे जहां चल देती है
उसके शोरशराबे का मतलब
तभी समझ में आता
जब अकेला होता हूं।
धोखा देने के
एक जैसे मंजर हमेशा
आंखों के सामने आते,
बस कभी नाम तो कभी चेहरे
बदलते दिखते,
मैं तो बस देख रहा होता हूं।
कवि, लेखक और संपादक-दीपक भारतदीप, ग्वालियर
http://anant-shabd.blogspot.com
—————————–
‘दीपक भारतदीप की हिन्दी-पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका