सामाजिक सीरियल या हारर शो


बाप ने बेटे को दी कई बार
अपने पास आने के लिये जोर से आवाज
पर उसने लगा था कानों में इयर फ़ोन
और कोई नही दिया जवाब
फ़िर को प्यार से नाम लेकर  बुलाया
पर उसने भी नहीं सुन पाया
दोनों अपनी किताब पढने में मशगूल थे
दूसरे कमरे में जोर से टीवी
चला रखा था दादी और मां ने
कोई शांति में भी शोर महसूस कर रहा था
तो कोई शोर को  ही बैठा था शांति माने

पिता उठे और जाकर बेटे की
पीठ पर धौल जमाई और बोले
‘पढ रहे हो या हमें ही लगे हो चलाने
गाने सुन रहे हो पढ्ने के  बहाने
हमने भी किये हैं
अपने छात्र जीवन में ऐसे ही कारनामे’
पुत्र ने कान से  इयरफ़ोन निकाला और कहा
‘यह तो उधर चल रहे टीवी से आ रही
भयानक आवाजों से बचने के लिये है
जो चला रखा है दादी और मां ने
आप तो उधर दूर बैठे हो
सास-बहु के सीरियलों की आवाज को
झेल कर बता दो  तो जाने’
पिता ने बेटी की तरफ़ देखा
वह कान में से रुई निकाल कर बोली
”पापा  आप मुझे भी इयरफ़ोन लाकर दो
मैं भी कान में लगाकर गाने सुनुंगी
मम्मी दादी तो रोज
चलाकर बैठ्ती हैं सास बहु के सीरियल
हम नही सुन सकते उसकी भयानाक आवाज्
अगर हो सके तो हमारे लिये ऐक नया टीवी
बाजार से ला दो
हम अपने मनपसंद कामेडी सीरियल देखेंगे
अब हम बच्चे भी हो गये हैं सयाने’

पिता ने कहा
‘तुम्हारी दादी और मां तो
बडे चाव से देखती है
तुम्हारी समझ में नही आते
तुम्हारी बुद्धि में कहीं कमी है
इससे तो लगते हैं यही मायने’

बेटे ने  कहा
‘हम आप के ही बच्चे है
ऐक घंटा क्या दस मिनट ही
यह सीरियल झेल कर बता दो
हम छोड देंगे अपनी मांगें
आवाजे हैं उसकी भयानक है
दृश्य हैं डरावने’

बेटी बोली
‘पापा सब ओरतें पहनतीं है
महंगे सूट और साडियां
सभी आदमी शानदार  कपडे
पहनकर आते है
पर सब चिल्लाते हैं और चीखते  हैं
भयानक ढंग से आंखे दिखाते है
हम लगते हैं घबडाने
हम कुछ नहीं जानते आप तो
किसी भी तरह हमारी मांगें माने’

पिता ने  मांगें मांग लेने की बजाय्
पुत्र की चुनौती स्वीकारी
और पहुंच गये कमरे में
सास्-बहु का सीरियल  देखने
अपनी शक्ति और शौर्य दिखाने
दो मिनट में ही उनका लगा दिल घबडाने’

लौट्कर वापस आये
और दोनों बच्चों को गले लगा लिया और बोले
बच्चों तुमने सच कहा है
सब्र से सब सहा है
इन सास-बहु के सीरियल को देखने से
तो अच्छा है हम तुम्हारी मांगें माने
सारा सेट चमकदार है
सब पहने है शानदार और महंगे कपडे
फ़िर भी भूतों जैसे करते हैं लफ़डे
इतनी भयानक आवाजे और दृश्य्
कौन कहता है यह सामाजिक हैं
हम तो इनहें हारर शो माने
तुमने साबित किया है कि
तुम लायक बाप के हो बेटी-बेटे सयाने
—————————-

Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: